कटिहार, मई 10 -- आजमनगर, एक संवाददाता कुमेदपुर आजमनगर रेल खंड पर खुरियाल स्टेशन के निकट रेलवे गेट संख्या 78 के पास असम राज्य के निवासी लोहित गोगोई 45 वर्ष ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से रेलवे के प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। लोहित गोगोई ट्रेन संख्या 75719 अप मालदा कोर्ट सिलीगुड़ी डेमू ट्रेन से सफर कर रहे थे। इस दौरान गेट के पास बैठे रहने से ट्रेन से नीचे गिर गया और उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...