बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- असम जाने के दौरान शेखपुरा का मजदूर लापता, परिजन चिंता में शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड क्षेत्र के फरपर जोधन बिगहा गांव के रहने वाले मजदूर प्रहलाद चौहान असम जाते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार प्रहलाद अपनी पत्नी गौरी देवी के साथ पांच दिन पहले शेखपुरा स्टेशन से असम के लिए ईट-भट्ठा पर मजदूरी करने निकले थे। रास्ते में भागलपुर स्टेशन पर शौचालय के लिए उतरे। लेकिन, दोबारा ट्रेन में नहीं चढ़ सके। उनकी पत्नी ट्रेन में ही असम पहुंच गई, जहां पहुंचने के बाद उन्हें अपने पति का कोई पता नहीं चला। प्रहलाद चौहान सरमेरा थाना क्षेत्र के हिसुआ गांव के मूल निवासी हैं और पिछले दस वर्षों से शेखपुरा स्थित ससुराल में रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि शेखपुरा और अरियरी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाव...