गुवाहाटी, अगस्त 24 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) की असम इकाई ने रविवार को असम के स्वाभिमान का 'अपमान' करने के लिए जमीयत नेता मदनी की गिरफ्तारी की मांग की। असम भाजपा ने एक बयान में कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में भाजपा सरकार अवैध अतिक्रमणकारियों (मुख्यतः पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमानों) को वन भूमि और सरकारी संपत्ति से हटाने के लिए लगातार बेदखली अभियान चला रही है। गाजा और फिलिस्तीन की घटनाओं से इन बेदखली अभियानों को जोड़कर, महमूद मदनी ने असम के लोगों के आत्मसम्मान पर हमला किया है। बयान में यह भी कहा गया कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता महमूद मदनी ने असम की समस्याओं को केवल मुस्लिम समुदाय के दृष्टिकोण से देखने की कोशिश की है।क्या बोले असम बीजेपी के प्रवक्ता? असम भाजपा प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने मांग की कि असम पुलिस जमीयत नेता महमू...