मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता । पंडौल मकसुदा फुटबॉल मैदान में गुरुवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घुसपैठ, विकास और तुष्टिकरण को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि असम में एक लाख हेक्टेयर भूमि पर घुसपैठियों का कब्जा था, जिसमें से करीब 50 हजार हेक्टेयर भूमि मुक्त करा ली गई है। आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के बहाने घुसपैठियों को राज्य में लाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं को 10 हजार और बाद में दो लाख रुपये देने वाली योजना को असम ने भी अपनाया है। पीएम मोदी व सीएम नीतीश के विकास मॉडल की सराहना करते हुए उन्होंने जेपी आंदोलन, कर्पूरी ठाकुर और मिथिला असम के सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख किया। कहा असम में मुल्ला मौलाना बनाने वाले 600 मदरसों को बंद कर दि...