नई दिल्ली, जनवरी 8 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने नया दावा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी जनगणना में असम की आबादी में बांग्लादेशी मुसलमानों की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी तक पहुंच सकती है। आगामी जनसंख्या को लेकर मीडिया से बात कर रहे सीएम सरमा ने कहा कि यह जनगणना असम के लिए और भी ज्यादा बुरी खबर लेकर आएगी। गौरतल है कि सरमा ने पिछले साल जुलाई में भी दावा किया था कि आबादी में अगर इसी तरह वृद्धि होती रही तो 2041 में असम में मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं के बराबर हो जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री पिछले काफी समय से यह दावा करते आ रहे हैं कि पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार जनसांख्यिकी परिवर्तन हो रहा है। बांग्लादेशी मुसलमान लगातार इन राज्यों में बस रहे हैं। असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लेकर इस वक्त राजनीति अपने चरम पर है। ऐसे में चुनाव आ...