मेरठ, जुलाई 17 -- असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बुधवार को बिजनौर जाने के दौरान मेरठ पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रशासन की ओर से डीएम डा. वीके सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर दीक्षा जोशी आदि ने उनका स्वागत किया। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला ने उनका स्वागत किया। प्रोटोकॉल के कारण उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। भाजपा नेताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरठ एक ऐतिहासिक नगर है। वे मेरठ पहले भी आ चुके हैं। मेरठ में राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई जनप्रतिनिधियों से उनका व्यक्तिगत संबंध है। बिजनौर से लौटने के दौरान वे राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी के मोहनपुरी स्थित आवास पर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...