प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। आर्य कन्या पीजी कॉलेज मुट्ठीगंज का स्वर्ण जयंती समारोह 13 से 19 सितम्बर तक धूमधाम से आयोजित होगा। शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व जयंत चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री बेबी रानी मौर्य सहित अनेक प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में कवि दिनेश बाबरा तथा कलाकार राजेन्द्र गुप्ता, हिमानी शिवपुरी और अल्तमश फरीदी भी शिरकत करेंगे। समारोह की विशेषता यह होगी कि डाक विभाग इस अवसर पर डाक टिकट जारी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...