मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपने राजनीतिक गुरु एवं चुनार विधायक अनुराग सिंह के पिता, सूबे के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से शुक्रवार को सीखड़ ब्लॉक के मगरहा स्थित उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किए। राज्यपाल वाराणसी से शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे उनके आवास पर पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दी। इस दौरान राज्यपाल ने अपने राजनैतिक गुरु भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह के साथ आसाम की चाय भेंट की। इस अवसर पर विधायक अनुराग सिंह, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...