सुपौल, जून 18 -- किशनपुर में मोटी रकम ले चल रहा आधार बनाने का कारोबार फोटोशॉप के सहारे फर्जी दस्तावेज बनाने का फल-फूल रहा धंधा किशनपुर, अरविंद कुमार प्रखंड मुख्यालय स्थित और गुपचुप तरीके से संचालित आधार सेंटर से रोजाना दर्जनों आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और पुराने में सुधार का काम चल रहा है। हालांकि इन सेंटरों को संचालन की किसी प्रकार की अनुमति नहीं है। सूत्र बताते हैं कि असम के आधार सेंटर आईडी से किशनपुर में ये आधार सेंटर चल रहे हैं। साथ ही इनमें बड़े पैमाने पर मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से आधार में सुधार करने का काम किया जा रहा है। बता दें कि पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किशनपुर शाखा में और किशनपुर उत्तर पंचायत सरकार भवन में आधार सेंटर संचालित था। सूत्रों की मानें तो विभागीय उदासीनता के कारण अधिकांश समय आधार सेंटर बंद ही रहता था। जहां लोगो...