बक्सर, नवम्बर 11 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। असम से प्री-वेडिंग शूट के लिए आए युवकों का कैमरा-लेंस सहित लाखों की संपत्ति चुरा ली गई। इस संबंध में टाउन थाना में शिकायती आवेदन दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार असम के डिब्रूगढ़ निवासी सुशांतो गोगोई ने पुलिस को बताया है कि उन्हें प्री-वेडिंग शूट के लिए बक्सर के रहने वाले एक अज्ञात शख्स ने बुलाया था। वे दो साथियों के साथ बीते सोमवार की शाम बक्सर पहुंचे। स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ठहरे। इसी बीच कुछ युवक बातचीत के लिए आए और उनका कैमरा-लेंस, एटीएम कार्ड, नकदी समेत पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति चुरा ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। होटल और आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...