नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- असम में हुए निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को झटका लगा है। लगभग पांच साल बाद बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) एक बार फिर सत्ता में वापसी की ओर बढ़ती दिख रही है। प्रारंभिक नतीजों में बीपीएफ ने 40 में से 19 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता होती है। बीपीएफ 19 सीटों पर आगे है। भाजपा को सिर्फ 13 सीटों पर बढ़त है। वहीं, यूपीपीएल आठ पर और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। आपको बता दें कि इस चुनाव में भाजपा अकेले लड़ी थी। मतदान 22 सितंबर को हुआ था। इस चुनाव में 316 उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा नेता ने संकेत दिए कि पार्टी बीपीएफ को समर्थन देकर परिषद में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर सकती है। हालांकि उन्होंने कहा, "अभी अंतिम नतीजों का इंतजार करना होगा। यह स...