हजारीबाग, अगस्त 28 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में दो साल से कैद और जबरन धर्म परिवर्तन का शिकार बनी असम की एक युवती को पुलिस ने सुरक्षित छुड़ाकर उसके घर भेज दिया है। बुधवार को पुलिस टीम उसे लेकर असम रवाना हो गई, जहां युवती ने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा जताई थी। मंगलवार की शाम युवती किसी तरह गैड़ा गांव स्थित आरोपी के घर से निकल भागी और जरमुन्ने में आयोजित गणपति पूजा पंडाल पहुंची। वहां स्थानीय लोगों को उसने अपनी आपबीती सुनाई। ग्रामीणों ने तुरंत सहयोग किया और उसे विष्णुगढ़ थाना ले गए। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार युवती असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली है। वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान गैड़ा निवासी राहुल नामक युवक से हुई। राहुल ने खुद को अविवाहित बताकर प्रेमजाल में फंसाया और अपने गांव बुला लिया।

हिं...