बिहारशरीफ, मई 11 -- राजगीर, निज संवाददाता। असम की आईसेन्गफा गोगोई ने रविवार को भारोत्तोलन स्पर्धा के 55 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 183 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 17 वर्षीय आईसेन्गफा ने पश्चिम बंगाल की कोयल बार द्वारा 2024 एशियन चैंपियनशिप (दोहा, कतर) में बनाए गए 182 किग्रा के यूथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 81 किलो वजन उठाया। उन्होंने ओडिशा की मीना संता द्वारा सुवा में आयोजित वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में बनाए गए स्नैच के 81 किग्रा रिकॉर्ड की बराबरी की। मीना संता ने कुल 177 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता। आंध्र प्रदेश की हेमा श्री करंगी ने कुल 164 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। 2023 से खेलो इंडिया एथलीट रही आईसेन्गफा ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में आयोजित आईडब्ल्यूआईए...