नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। एनआईए ने असम में आईईडी धमाकों की साजिश मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों पिछले साल असम में बरामद कई संवर्धित विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) की साजिश में शामिल थे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर धमाके करने की साजिश के तहत इन आईईडी को गुवाहाटी में प्रतिबंधित उग्रवादी समूह उल्फा (आई) ने लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असम के डिब्रूगढ़ जिले के निवासी भार्गोब गोगोई और सुमू गोगोई के तौर पर की गई है। दोनों प्रतिबंधित समूह उल्फा आई की आतंक फैलाने और राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरा पहुंचाने की साजिश में सीधे तौर पर शामिल थे। दोनों को 15 जुलाई को डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया ह...