उत्पल पराशर, फरवरी 19 -- असम के दीमा हसाओ जिले में 44 दिन पहले अवैध कोयला खदान में आई बाढ़ के कारण लापता हुए पांच मजदूरों के शव बुधवार को बचाव दल ने बरामद कर लिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 6 जनवरी को दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में एक अवैध रैथोल कोयला खदान में पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए थे। विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के दौरान चार मजदूरों के शव पहले ही बरामद कर लिए गए थे, जबकि पांच मजदूरों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया था। डिप्टी कमिश्नर सिमंता कुमार दास ने बताया कि पिछले 44 दिनों से लापता पांचों मजदूरों के शव बुधवार को एनडीआरएफ, भारतीय सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा बरामद कर लिए गए। यह सफलता तब मिली जब 300 फीट गहरी खदान में पानी का स्तर घटकर लगभग एक फीट रह गया। पांच मजदूरों की पहचान हुसैन अली (30), जाकिर हुसैन (38),...