नई दिल्ली, जून 5 -- मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने और पाकिस्तान से सहानुभूति रखने के आरोप में गुरुवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब तक इस संबंध में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 88 हो गई। मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमनें पाकिस्तान से सहानुभूति रखने वालों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए अपना दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस ने कामरूप से आमिर हमजा, हैलाकांडी से मुस्तफा अहमद, दरांग से सुबाहान अली और बारपेटा से मेहर अली को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...