नई दिल्ली, मई 17 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में अब तक ऐसी गिरफ्तारियों की संख्या 65 हो गई है। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी कोकराझार जिले में की गई है। सरमा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कोकराझार पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए गोसाईगांव से जोयनल आबेदीन को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि अब तक 65 देशद्रोही गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में विपक्षी दल एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...