संभल, नवम्बर 11 -- असमोली धामपुर बायो शुगर लिमिटेड का शुभारंभ सोमवार को बड़े ही धार्मिक और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-हवन के साथ हुई, जिसके बाद गन्ने की पिलाई का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गन्ना लेकर पहुंचे किसानों का माला और कंबल पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों और क्षेत्र के सम्मानित किसानों ने मिलकर गन्ना डालकर क्रशिंग सीजन की शुरुआत की। धामपुर बायो शुगर लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 2025-26 सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक पिलाई की जाएगी और उत्पादन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल, क्षेत्राधिकारी असमोली, तहसीलदार, तथा क्षेत्र के सैकड़ों किसान और कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे क...