संभल, जून 5 -- असमोली थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक नहीं थम रहा है। मंगलवार रात चोरों ने दो घरों में वारदात को अंजाम दिया। चोर असमोली में दीवार फांदकर घर में घुसे और नकदी-जेवर समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी किया। वहीं बदनपुर बसई गांव में नकब लगाकर घर में घुसे और नकदी व जेवर समेत लाखों रुपये का सामान चोरी किया। बुधवार सुबह को चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। थानाक्षेत्र के गांव बदनपुर बसई निवासी रईस पुत्र अनवर का घर गांव के बाहरी छोर पर है। मंगलवार रात चोरों ने मकान की दीवार में नकब लगाया और अंदर दाखिल हो गए। चोर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण व सामान चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह को चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने गांव के लोगों ...