संभल, सितम्बर 16 -- थाना असमोली क्षेत्र के जोया-संभल मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार संभल की ओर से आ रहे पाराशर गुप्ता किसी काम से मातीपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे दुल्हापुर बंद उर्फ दारापुर चौराहे पर पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में पाराशर गुप्ता सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। खून बहने से उनकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवारजन अस्प...