संभल, सितम्बर 18 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव हाजीवेड़ा में इन दिनों तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। बीते एक महीने से क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन मंगलवार की रात तेंदुए के स्पष्ट रूप से दिखने और वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों भय का माहौल है। लोग खेतों पर जाने से भी डर रहे हैं। मंगलवार देर रात गांव हाजीवेड़ा निवासी सतवीर सिंह और सोनू सिंह कार से ऐंचौड़ा कंबोह से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे कूड़ी के ढेर पर तेंदुए को खड़ा दिखाई दिया। तेंदुए को देखकर वे घबरा गए लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने उसका वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि के बाद बुधवार सुबह से ही गांव और आसपास के ...