संभल, नवम्बर 15 -- थाना क्षेत्र में चल रहे मोनी कुमारी जच्चा-बच्चा अस्पताल को नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर छापेमारी कर सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल से कोई भी वैध दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन अथवा बैंक से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह बिना मान्यता और बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था। मौके पर न तो चिकित्सकीय स्टाफ की वैध जानकारी मिली और न ही अस्पताल संचालन से जुड़े अनिवार्य अभिलेख। इस पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में फर्जी अस्पताल चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध अस्पताल आम जनता की जान से खिलवाड़ करत...