संभल, जुलाई 30 -- थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गहरा में मंगलवार की सुबह एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आमत्महत्या कर ली। नेहा के पिता यशपाल ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेहा की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हसनगढ़ गांव निवासी अमित कुमार से हुई थी। दोनों अकबरपुर गहरा में रहते थे। परिजनों के अनुसार, नेहा ने मंगलवार सुबह अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे नेहा के पिता यशपाल ने दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया और हंगामा किया। उन्होंने कहा कि नेहा को शादी के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कड़ी जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। थाना प्रभारी राजीव...