संभल, अगस्त 17 -- थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकोली में शुक्रवार देर रात तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया। रात करीब 11 बजे गांव निवासी ओंकार सिंह के घर में अचानक तेंदुआ घुस आया। घर के बरामदे में घूमते देख परिवार के लोग दहशत में आ गए। ओंकार सिंह ने बताया कि घर में अजीब सी आहट सुनकर जब उन्होंने छत से टॉर्च डाली तो तेंदुआ उनके बरामदे में टहलता दिखाई दिया। रोशनी पड़ते ही वह भागने लगा और दीवार पर भी चढ़ गया। हैरानी की बात यह रही कि एक ही रात में तेंदुआ तीन बार उनके घर में दाखिल हुआ, जिससे परिवार पूरी रात सहमा रहा। गांव में यह पहला मौका नहीं है। 14 अगस्त की रात को होमगार्ड अमित कुमार ने ड्यूटी से लौटते वक्त महेंद्र सिंह की पुलिया पर तेंदुए को देखा था। उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी और मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाया। गाड़ी की लाइट पड़ते ही तें...