संभल, सितम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के गांव बिलाल पाठ में तलाकशुदा बहू ने अपनी सास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना डेढ़ माह पहले की है, लेकिन परिजनों ने गुरुवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल और साहिबा की शादी करीब दो साल पहले ग्राम रहोली थाना कुल फतेहगढ़ साहिब में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद से ही दोनों में घरेलू झगड़े शुरू हो गए। दो महीने पहले अब्दुल ने साहिबा को तलाक दे दिया। तलाक के बाद साहिबा अपने घर चली गई। लेकिन 22 जुलाई 2025 को साहिबा अपने घर बिलाल पाठ में सास जुबेदा पर चाकू से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि सास गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला का इलाज जारी है। परिजन इलाज में व्यस्त रहने के कार...