संभल, अगस्त 31 -- असमोली क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों तेंदुआ और उसके शावकों की मौजूदगी से खौफजदा हैं। रविवार को इटायल गांव के जंगल में चारा काटते समय तेंदुए के शवक ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के गांव इटायाला निवासी कलीम और मुशाहिद रविवार को रतुपुर-इटायला मार्ग पर खेत से चारा काटने गए थे। चारा काटने के बाद जैसे ही वे चारा बांधने लगे, अचानक पीछे से तेंदुए के एक शावक ने हमला कर दिया। हमले में दोनों ग्रामीण घायल हो गए। हालांकि गनीमत रही कि जान का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। दोनों फिलहाल निजी चिकित्सक के पास उपचार करा रहे हैं। गांव के रहीसुल ने भी रविवार सुबह तेंदुए के शावक को देखने की बात कही है। यही नहीं कई ग्रामीणों ने भी तेंदुए और उसके शावकों को खुले में घूमते हुए देखा है। कुछ जंगली जानवर...