संभल, सितम्बर 12 -- थाना क्षेत्र में शुक्रवार को राशन कार्डधारकों ने कम राशन देने और फर्जी कार्डों के जरिये अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रति यूनिट एक किलो तक राशन की कटौती की जा रही है। बैगों को कांटे पर तौलने पर कम मात्रा निकलने से हंगामा और बढ़ गया। नया गांव माताबली पट्टी परशु राम में करीब 50 कार्डों का राशन गड़बड़ी में फंसने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर ग्रामीणों को राशन कार्ड रद्द करने की धमकी दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर और उसके सहयोगियों ने अभद्रता भी की। इस दौरान गिरधारी, मुकेश देवी, नन्हू, भूप सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने तहसील और जिला प्रशासन से तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की। डीलर ने सभी आरोपों को ख...