संभल, जुलाई 17 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता और उसके प्रेमी के बीच चल रहे कथित संबंधों का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब विवाहिता का पति, जो मुरादाबाद की एक निजी फर्म में गार्ड की नौकरी करता है, रात्रि ड्यूटी से पूर्व घर लौटा और पत्नी के कमरे में अजनबी युवक की मौजूदगी की जानकारी होने पर उसने दरवाजा बंद कर परिजनों को बुला लिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को कमरे से बाहर निकालकर हाथ-पैर बांध दिए तथा लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के पति को भी हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुर...