संभल, नवम्बर 8 -- अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर नवादा में खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ईंट भट्ठे पर चलती जेसीबी मशीन को मौके पर ही सीज कर दिया। यह कार्रवाई खनन अधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। जानकारी के मुताबिक, विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां ईंट भट्ठे पर अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। मौके से एक जेसीबी मशीन बरामद कर उसे असमोली थाने में सीज कर दिया गया है। खनन अधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध...