संभल, अगस्त 6 -- थाना क्षेत्र के मालपुर जंगल में मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश यूनुस को इलाज के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी यूनुस पुत्र मोहम्मद अली निवासी करुला, मुरादाबाद (मूल निवासी ततारपुर थाना दिलारी) पर मुरादाबाद मंडल के अमरोहा, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर समेत अन्य जिलों में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। बुधवार को असमोली पुलिस ने बदमाश यूनुस को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनुस के साथ उसका साथी शमशाद भी था, जिसकी तलाश अभी जारी है। दोनों बेहद शातिर अपराधी हैं और कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान यूनुस को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए...