संभल, दिसम्बर 12 -- मढ़न ।असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनौटा निवासी अकबर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 3 साल पहले लईक निवासी पाकवड़ा जिला मुरादाबाद, साजिद निवासी इटायला माफी व मुबारिक निवासी मालपुर मिलक थाना असमौली जिला संभल पीड़ित के पास कार से घर आये और पीड़ित से बोले कि तुमने अपनी जमीन बेची है तुम्हारे पास पैसा है हम लोग प्लाटिंग का कार्य करते हैं।हम तुम्हें उसमें पार्टनर बना लेंगे तुम हमें 6 लाख -रूपये दो। उक्त लोगों की बातों में आकर तीनों लोगों को अपने गांव में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के खाते से 4लाख 20 हजार व 1लाख 80,हजार इधर उधर से लेकर कुल 6 लाख रुपये करके गांव के सतीश कुमार के सामने उपरोक्त तीनों लोगों को दे दिए लेकिन उक्त लोगों ने कहीं जमीन दिलाई और न ही किसी प्लाट में साझा किया तो पीड़ित ने अपने 6 ...