संभल, जून 24 -- असमोली क्षेत्र के मुबारकपुर बंद गांव में प्रशासन ने सोमवार को अवैध रूप से संचालित शदब ईंट भट्टे पर बड़ी कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर न केवल भट्टे की जांच की बल्कि जेसीबी से दीवारें ढहा दीं और भट्टे की आग को फायर ब्रिगेड से बुझाया गया। टीम में नायब तहसीलदार दीपक जुहेल, खनन अधिकारी शिवम कुमार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनिल कुमार विश्वकर्मा शामिल रहे। अधिकारियों ने भट्टा संचालक मुदस्सिर हुसैन से जब वैध अनुमति और संचालन के दस्तावेज मांगे तो वह कोई संतोषजनक प्रमाण नहीं दिखा सका। इसके बाद प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से भट्टे की दीवारें ध्वस्त कर दीं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भट्ठे में जल रही आग को पानी डालकर बुझाया। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। भट्ठा संच...