संभल, अगस्त 26 -- असमोली थाना क्षेत्र के सैदपुर जसकोली इलाके में मंगलवार को किसान और उनकी पत्नी ने खेत में काम करते समय तेंदुए के दो शावक देखे। उन्होंने तुरंत गांव पहुंचकर लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा। इससे पहले भी गांव में कई बार तेंदुआ देखा गया था। सैदपुर जसकोली गांव के निवासी ओमकार और उनकी पत्नी रीता खेत पर काम करने गए थे। दोपहर करीब एक बजे जब वे खेत में काम कर रहे थे तो अचानक धान के खेतों से कुछ आहट सुनाई दी। सतर्कता बरतते हुए जब उन्होंने देखा तो तेंदुए के दो छोटे-छोटे शावक दिखाई दिए। ओमकार और उनकी पत्नी घबराकर तुरंत खेत से भागे और गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग को सूचना दी, लेकिन घंटों बीतने के बावजूद न तो कोई अधिकारी गांव पहुंचा और न ही को...