पौड़ी, जून 14 -- पैडलस्यूं पटटी के अयाल गांव के ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान की लापरवाही से गांव में असमान पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई है। अयाल गांव के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव अनियमित जलापूर्ति के चलते ग्रामीण परेशान हैं। बताया कि कई स्थानों में पेयजल लाइन के पाइप फटे हुए हैं। जहां से जल रिसाव होने से पेयजल व्यर्थ बह रहा है। कई जगह पानी आता है तो कई जगह पानी नहीं आता है। टैंक में पानी का अधूरा भराव और कम प्रेसर के चलते गांव के कई घरों में पानी नहीं आता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने असमान जल वितरण व्यवस्था को दुरुस्त कर जल्द पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने क...