रुडकी, अप्रैल 14 -- नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को उनके मूल संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को तैयार करने वाली टीम के मुखिया बाबा साहब आंबेडकर सच्चे समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और न्यायविद थे। उनके बनाए संविधान के कारण ही भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का ओहदा मिला है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर द्वारा शिक्षा प्राप्त करने के दौरान उठाए गए कष्टों के बारे में बताया। कहा कि उनकी शिक्षा ने ही उन्हें देश और दुनिया का चमकता हुआ सितारा बनाया। कार्यक्...