सिमडेगा, दिसम्बर 2 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त लेखापाल किशन कुमार की कार को सोमवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है। किशन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे वे अपने कार को घर के बाहर खड़ा कर दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और वहां पत्थर भी फेंके हुए पाए गए। इधर घटना की जानकारी किशन के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...