रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-लपंगा मुख्य मार्ग स्थित आइएजी मोड़ के पास कुछ असमाजिक तत्वों की ओर से जानबूझकर सड़क काटकर बनाया गया गड्ढा राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। इस रास्ते से होकर चोरधरा और लपंगा के ग्रामीणों का आना-जाना होता है, जो अब काफी जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग भुरकुंडा से चोरधरा-लपंगा तक पहुंचने का एकमात्र सीधा रास्ता है, लेकिन कुछ दिन पहले असमाजिक तत्वों ने इस सड़क को बीचोंबीच काटकर गहरा गड्ढा कर दिया। गड्ढे की चौड़ाई इतनी अधिक है कि दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों को पार करना मुश्किल हो गया है। कई बार वाहनों के पहिए गड्ढे में फंसने से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मा...