रामगढ़, अगस्त 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के उउवि चोकाद में शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों की करतूतें सामने आई हैं। प्रधानाध्यापक राजदीप रविदास ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि स्कूल बंद होने के बाद स्थानीय कुछ लोग विद्यालय की दीवार फांद कर अंदर घुस जाते हैं। बीती रात भी असमाजिक तत्व अंदर घुस कर विद्यालय परिसर की बागवानी, पानी के नल, फुल के गमलों तोड़ दी। छ़ट्टी होने के बाद कुछ लोग स्कूल के कैंपस में घुसकर जुआ खेलने के साथ शराब और गांजा का सेवन भी करते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद असामाजिक तत्व दीवार को फांद कर अंदर घुसकर अक्सर तोड़फोड़ करते रहते हैं और बल्ब सहित कई सामनों को उखाड़ कर अपने साथ ले जाते हैं। इस बारे में पहले भी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवा...