रांची, नवम्बर 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतराहातु स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मनीषा कुमार ने असमर्थ एवं वृद्ध पेंशनरों की सुविधा के लिए सराहनीय पहल शुरू की है। वे स्वयं घर-घर जाकर पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र भर रहे हैं, जिससे ऐसे पेंशनरों को बैंक तक आने की परेशानी से राहत मिली है। इस पहल से असमर्थ पेंशनरों की पेंशन रुकने की चिंता भी दूर हो गई है। शाखा प्रबंधक मनीषा कुमार ने बताया कि नवंबर माह में पेंशनरों के लिए लाइव लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। समय पर प्रमाण पत्र नहीं भरने पर पेंशन रोक दी जाती है। असमर्थ पेंशनरों को ध्यान में रखते हुए बैंक की ओर से यह विशेष पहल की गई है, ताकि कोई भी पेंशनर सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि रिज़र्व बैंक के नियमों के अनुसार सभी बैंकों को अपने ग्राहकों की केवाईसी...