जामताड़ा, नवम्बर 2 -- असमय बारिश और धंसा रोग से ग्रसित धान की फसल हो रही बर्बाद,59 किसानों ने बीमा के लिए दिया आवेदन कुंडहित,प्रतिनिधि। धंसा रोग और असमय बारिश की वजह से धान की फसलों को हुए व्यापक नुकसान से त्राहिमाम कर रहे प्रभावित किसानों द्वारा शनिवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुआवजे के रूप में फसल बीमा की राशि के भुगतान का आवेदन दिया गया। किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा से मुलाकात कर अपना आवेदन सौंपा। इस दौरान 59 किसानों ने क्षतिपूर्ति के रूप में फसल बीमा राशि मुहैया कराने की मांग की। गौरतलब है कि तैयार फसलों के नष्ट होने की समस्या से परेशान किसानों की बड़ी तादाद है। वही प्रभावित किसानों की संख्या दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। किसानों ने बताया कि तकरीबन एक पखवाड़े के अंदर धान की फसलों में धंसा रोग लग गया। इस रोग क...