धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आठवीं व नौवीं क्लास की परीक्षा स्थगित होने के बाद अब मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी भी असमंजस में हैं। 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है। मंगलवार को जैक की ओर से इंटर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाना था। मंगलवार देर शाम तक स्कूलों ने जैक की ओर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन होने का इंतजार किया। प्राचार्यों ने कहा कि अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। जैक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए 25 जनवरी को ही एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की थी। मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी जैक की ओर से निर्देश जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। धनबाद में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर आ...