फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में सरप्लस शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर जल्दबाजी में उठाया गया कदम अब खुद विभाग के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है। विभाग ने बिना ठोस योजना के पहले तो रिकॉर्ड समय में सरप्लस शिक्षकों की सूची तैयार कर तीन दिन के भीतर ही उनके स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए। शिक्षकों ने अपनी पसंद के अनुसार विद्यालयों के विकल्प दिए और विभाग ने उसी आधार पर त्वरित रूप से नए विद्यालय आवंटित भी कर दिए। लेकिन अब जब ये शिक्षक अपने नवीन विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं, तब विभाग को यह याद आया कि कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां इन स्थानांतरणों के चलते कोई भी शिक्षक शेष नहीं बचेगा। ऐसे में उन विद्यालयों के एकल विद्यालय में तब्दील होने की पूरी संभावना बन गई है। एकल विद्यालय होने का स...