नवादा, जून 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न खेल मैदान में 18 जून से चल रहे राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चंपियनशिप के तीसरे दिन बारिश के बावजूद कई रोमांचक मैच हुए। असम, कर्नाटक और गुजरात को हराकर बिहार का विजय अभियान जारी रहा। वहीं दिल्ली, हरियाणा, एमपी, राजस्थान, केरला, उड़ीसा, त्रिपुरा, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश , पंजाब, गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल और पश्चिम बंगाल की टीम भी अपने-अपने मैच जीत प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवम नवादा जिला हैंडबॉल द्वारा आयोजित 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बारिश पर खिलाड़ियों का हौसला भारी पड़ा। सभी टीमों ने मैच में जीतने के लिए जमकर पसीना बहाया। नवादा के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्क...