प्रयागराज, मई 12 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर प्रीतमदास प्रेक्षागृह में सोमवार को कॉलेज दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि जीवन में असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। अपनी क्षमता का सौ फीसदी प्रयास करना चाहिए, मेहनत कभी निष्फल नहीं होती। चिकित्सा सेवा एक चुनौती भरा क्षेत्र है। लोगों को नया जीवन देने का कार्य एक डॉक्टर ही अपनी प्रतिभा से कर सकता है। प्राचार्य ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगियों में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। पीजी और एमबीबीएस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छ...