भागलपुर, फरवरी 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को नरगाकोठी स्थित पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वयं सेवकों ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया। स्वयं सेवकों ने मोहनपुर गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया। उन्होंने बच्चों से कहा कभी असफलता पर निराश नहीं होना। इस अवसर पर डॉ. गौरीशंकर मिश्रा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए समाज में जन जागरूकता के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर प्रकाश लाल, जायसवाल, राजीव शुक्ल, डॉ. रौशन कुमार सिन्हा, आदिति कारवा, डॉ.शुचि झा, माधव कृष्ण कुमार, पूजा कुमारी, धीरज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...