घाटशिला, नवम्बर 19 -- मुसाबनी, संवाददाता। प्रखंड की बेनाशोल पंचायत अंतर्गत बेथल होम स्कूल में मंगलवार को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेथल होम स्कूल के डायरेक्टर लिविंगस्टन जोसेफ ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है, इससे बच्चों की सेहत एवं मस्तिष्क पर काफी बेहतर असर पड़ता है, एवं वह आगे चलकर इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब ने काफी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया, कई बच्चे सफल हुए और जो सफल न हो सके उन्हें भी इन बच्चों से सीखना चाहिए, निराश नहीं होना चाहिए, वह भी आगे चलकर अवश्य सफल होंगे। मौके पर उन्होंने मौजूद अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों को समय दें, यहां रहने वाले बच्चों को हम सब अध...