आजमगढ़, जनवरी 21 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मंदिर में बुधवार को आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार में कथावाचक आचार्य शांतनु महाराज ने कहा कि जीवन में असफलता नाम की कोई स्थिति नहीं होती। विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति या तो विजयी बनता है या फिर अनुभवों से सीखकर और अधिक परिपक्य होता है। उन अनुभवों से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प ही सफलता की असली कुंजी है। संकल्प में यदि विकल्प प्रवेश कर जाए तो वह दुविधा को जन्म देता है, जो लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य और अटूट निश्चय के साथ किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्होने उन्हें व्यावहारिक जीवन के सूत्र प्रदान किए। छात्रा हिमांग...