रिषिकेष, जनवरी 16 -- हिमालयन सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एचसीआईई) की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू में प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। एसआरएचयू के बीसी रॉय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने युवाओं से नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी तक सीमित सोच से आगे बढ़कर स्टार्टअप संस्कृति को अपनाना चाहिए। निदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेंद्र चौहान ने कहा कि विवि अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास, नवाचार और उद्यमिता को भी बढ़ावा दे रहा है। विवि में स्थापित इनोवेशन सेंटर इस दिशा में अहम भूमिका निभा ...