चित्रकूट, अक्टूबर 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा सत्र की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षकों की टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। छात्र-छात्राओं ने तैयार कर लाए गए अपने मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों को संबंधित मॉडलों के प्रयोग की जानकारी दी। प्रतियोगिता का जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, डीआईओएस रविशंकर, जिला समन्वयक विवेक सिंह, प्रधानाचार्या शशिकला ने शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। असफलता के पीछे ही सफलता प्राप्त होती है। निर्णायक की भूमिका राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरगढ़ व मानिकपुर के प्रधानाचार्य ...