मुजफ्फर नगर, नवम्बर 7 -- आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड ने कहा कि देश की 647 दलित एवं पिछडी जातियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए आजाद समाज पार्टी जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम के साथ रैलियों का आयोजन करेगी। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर की जीआईसी मैदान में 26 नवंबर को संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बढ़ाओ महारैली की तैयारी है। मुजफ्फरनगर पहुंचे आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमा चित्तौड़ ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 75 सालों में शासन करने वाली सभी पार्टियों ने दलित एवं पिछडों को ठगा है। इसी के चलते आगामी 26 नवम्बर संविधान दिवस पर आजाद समाज पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बढाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें छोटी जातियों पर अ...